50 लाख के पार पहुंची राजस्थान में कोरोना जांच, बीते दिन आए 978 नए रोगी

By: Ankur Mon, 21 Dec 2020 12:17:35

50 लाख के पार पहुंची राजस्थान में कोरोना जांच, बीते दिन आए 978 नए रोगी

कोरोना पर लगाम कसने के लिए राजस्थान की सरकार लगातार प्रयासरत हैं और कोरोना की जांच उचित संख्या में की जा रही हैं। प्रदेश में रविवार को कोरोना की कुल जांचें 50 लाख का आंकड़ा पार करके 50,00,134 तक पहुंच गईं। राहत की बात ये है कि प्रदेश में कोरोना की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। रविवार को लगातार पांचवें दिन नए संक्रमितों की संख्या घटी है। 978 नए रोगियों के साथ कुल आंकड़ा 2,98,996 तक पहुंच चुका है। वहीं, 9 मरीजों की कोरोना से मौत भी हुई और कुल संख्या 2617 तक हो गई। अगले दो दिनों में कुल रोगी 3 लाख के पार हो जाएंगे।

5 सबसे संक्रमित जिले

जयपुर - 55675
जोधपुर - 42941
अलवर - 20996
बीकानेर - 18923
अजमेर - 16098

5 दिन में ऐसे घटे रोगी

20 दिसंबर - 978
19 दिसंबर - 989
18 दिसंबर - 1076
17 दिसंबर - 1122
16 दिसंबर - 1247

प्रदेश में जयपुर अव्वल, 8 लाख से ज्यादा जांचें

जयपुर - 806728
जोधपुर - 552694
कोटा - 285533
बीकानेर - 256098
अजमेर - 230578 अलवर
दुनिया में जांचों में भारत दूसरे नंबर पर पहुंचा

आईसीएमआर के मुताबिक देश में कोरोना टेस्ट का आंकड़ा 16 करोड़ पार हो गया है। अब तक देश की 11.62% आबादी का टेस्ट हो चुका है। अब भारत से ज्यादा टेस्ट सिर्फ अमेरिका (23.27 करोड़) ने किए हैं। चीन तीसरे पर है।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : 300 के पार हुई को-वैक्सीन के ट्रायल की संख्या, सकारात्मक दिख रहे परिणाम

# सिंघु, औचंडी, टिकरी समेत कई बॉर्डर बंद, दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

# दौसा : बजरी के अवैध खनन के दौरान ढही पाल, दबने से 2 की मौत, पुलिस ने जांच के लिए रोकी शव यात्रा

# मध्य प्रदेश: कॉलेज में पढ़ाया जाएगा- राम नाम के पत्थर क्यों तैरे, कैसे उड़ता था पुष्पक विमान

# इंदौर: शटर डाउन होने के बाद होती थी अवैध गतिविधियां, 31 दिसंबर तक 6 बार सील

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com